वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौर पर आने वाले हैं लेकिन अपने दौरे से पहले ही उन्होंने एक बड़ा बयान दिया जिसमें कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता अभी नहीं करेंगे। वह यह डील बचाकर रख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं है कि ये बड़ा समझौता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही यह संकेत दे दिया है कि अगले हफ्ते भारत दौरे पर आने पर भारत के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं होने वाला है। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, मगर मैं बड़े समझौते को बाद के लिए बचा रहा हूं।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के साथ एक छोटे ‘ट्रेड पैकेज’ पर समझौता कर सकते हैं। बता दें कि ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे, जिसके तहत वह नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार समझौते के सवाल के जवाब में कहा कि हम भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं, हम यह जरूर करेंगे। मगर पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं। मगर हम भारत के साथ बड़ा डील करेंगे।
उम्मीद है कि ट्रंप के इस दौरे में उनके साथ अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रॉबर्ट लाइटहाइजर भी भारत आएंगे। अधिकारियों की मानें तो ट्रंप के दौरे पर ट्रेड डील की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। एक ओर तो ट्रंप ने भारत के लिए शिकायती लहजे में कहा कि ‘भारत अमेरिका के साथ व्यापार में अच्छा व्यवहार नहीं करता। वहीं दूसरी ओर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि वह भी भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे कहा है कि हमारे लिए सात मिलियन लोग एयरपोर्ट और कार्यक्रम में रहेंगे।’
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.