Aaj Samaj (आज समाज),India District Level Yogasana Competition, पानीपत : योगासन भारत द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में आर्य, गर्ल्स पब्लिक स्कूल की योग छात्राओं ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में योग 250 योग साधकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस योग प्रतियोगिता को विभिन्न चरणों में सम्पन्न करवाया गया। कलात्मक येयर में आर्य गलर्ज पब्लिक स्कूल की शगुन और वंशिका की बेहतरीन योग मुद्राओं ने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया और उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया । पारम्परिक योगासनों में शगुन ने दूसरा तथा अनाया ने तीसरा स्थान हासिल किया।लय एवं तालबद्ध योगासन प्रतियोगिता में छात्राओं की महारत देखकर सभी अचंभित हो गए इस चरण में अनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला, प्रबंधक सी.ए. कमल किशोर, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। योग अध्यापिका सुदेश का बच्चों मार्गदर्शन करने में विशेष सहयोग रहा।