रोहतक : भारत विकास परिषद ने तपोथनी इंडस्ट्री में लगाए 159 पौधे

0
452

संजीव कुमार, रोहतक :
पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधारोपण की मुहिम में सोमवार को भारत विकास परिषद रोहतक शाखा ने हिसार रोड स्थित तपोधनी इंडस्ट्री में खाली पड़ी 1 एकड़ जगह पर 159 पौधे का पौधा रोपण किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल उपस्थित रहे। फल फ्रूट, त्रिवेणी, व बेलपत्र के पौधे लगाए गए मेयर मनमोहन गोयल ने शाखा द्वारा हुए पौधारोपण की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक आदिश जैन ने कहा कि शाखा द्वारा निरंतर पौधारोपण किया जा रहा है पौधे से ही हम वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, देवेंद्र गोयल आदिश जैन कार्यक्रम संयोजक संजय भाटिया अशोक ठकराल, भुवन जैन, मंजू बिंदल सीमा शर्मा श्वेता जैन शिखा जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे