कैथल : भारत विकास परिषद ने न्यूटन विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस

0
738

मनोज वर्मा, कैथल :
भारत विकास परिषद कैथल शाखा द्वारा  गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम न्यूटन पब्लिक स्कूल मानस रोड में मनाया गया । प्रेस सचिव डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।  विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के विषय में, गुरु – शिष्य सम्बन्धों के विषय में और शिक्षा के महत्व पर अपने- अपने  विचार रखे। उन्होंने देशभक्ति गीत तथा नाटक  के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हरीश चावला की अगुवाई में बच्चों द्वारा अध्यापकों के चरणों में पुष्प अर्पित किये गए और फूल माला उनके गले में डाल कर  उनका आभार प्रकट किया गया। भाविप सदस्यों ने शाल तथा लोई पहना कर अध्यापकों को सम्मानित किया तथा उन्हें स्मृति  चिन्ह  देकर सम्मानित किया। 

सचिव अश्वनी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को परिषद् के बारे में जानकारी दी तथा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण प्रजापति ने शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई दी तथा परिषद सदस्यों का इस सुन्दर आयोजन पर धन्यवाद किया। शाखा अध्यक्ष रामपाल सिंगला ने एस अवसर पर बोलते हुए कहा कि गुरु की महिमा अपरम्पार है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापकों तथा बच्चों का आभार प्रकट किया। परिषद् की ओर से स्कूल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में नरेश मित्तल, बक्शीश गिरधर, राजीव गोयल, सतीश निरवानी, डॉ. अभिषेक गोयल, सतपाल भारद्वाज, नीरज मित्तल, सीमा सिंगला, वीना गर्ग,उषा चावला तथा मंजू निरवानी उपस्थित रहे।