India demolishes terrorists launch pad, Pakistan denies: भारत ने ध्वस्त किया आतंकियों का लॉन्च पैड, पाक ने किया इनकार

0
318

पाकिस्तान की ओर से हर बार भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को नकारा गया है। भारत ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें पहले आतंकियों के लॉन्च पैड पर और फिर बालाकोट में उनके ठिकानों पर हमला किया गया था। अब एक बार फिर भारतीय सेना द्वारा तोपों से पीओके में आतंकियों के लॉन्च पैड ध्वस्त किया गया। जिसे पाकिस्तान नकार रहा है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, पाक भारतीय मीडिया के उन रिपोर्टों को खारिज करता है, जिसमें कहा गया है कि एलओसी के पास पीओके में आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए। उन्होंने कहा कि पाक ने परमाणु हथियार संपन्न संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य पी-5 के देशों को बुलाया है। पाक पी-5 देशों से आग्रह करेगा कि वे भारत से कहें कि वह आतंकी लॉन्च पैड के बारे में जरूरी सूचनाएं मुहैया कराएं। फैसल ने कहा, पाक पी-5 देशों के राजनयिकों को भारत के दावे की पोल खोलने के लिए उन जगहों का दौरा कराने का इच्छुक है। वहीं, पाक फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी भारतीय मीडिया के दावे को खारिज कर दिया। बता दें कि भारत पाक सीमा पर लगातार तनाव जारी है। करीब एक माह से पाकिस्तान गोलाबारी कर सैन्य पोस्टों सहित रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। रविवार को हीरानगर सेक्टर के सीमावर्ती मनियारी गांव के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए। लोगों का कहना था कि बच्चे धमाकों की आवाज से सिहर उठते हैं। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से सुरक्षित स्थान पर पांच-पांच मरले के प्लाट देने की गुहार लगाई है।