India defeated Kazakhstan in Asia Team Badminton Championship: भारत ने एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कजाखस्तान को हराया

0
210

मनीला। किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारत ने एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले ग्रुप मैच में कजाखस्तान को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल कर लीं। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत के अलावा लक्ष्य सेन और शुभाकर डे ने अपने अपने एकल मुकाबले आसानी से जीते। श्रीकांत ने दमित्री पनारिन को 23 मिनट में 21-10, 21-7 से हराया। वहीं सेन ने आर्थर नियाजोव को 21 मिनट में 21-13, 21-8 से मात दी ।
डे ने खैतमुरात कुलमातोव को 21-11, 21-5 से हराया। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी को युगल वर्ग में कजाखस्तान के नियाजोव और पनारिन के हाथों 21-18, 16-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने हालांकि कजाखस्तान के कुलमातोव और निकिता ब्राजिन को 21-14, 21-8 से हराया। चार साल पहले कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में इंडोनेशिया और मेजबान फिलीपीन के साथ रखा गया था लेकिन चीन और हांगकांग के नहीं खेलने से ड्रॉ फिर से निकाला गया।