नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने आज ब्रिसबेन के मैदान में इतिहास रचा और आॅस्ट्रेलिया को औकात दिखाई। भले ही आस्ट्रेलीया ने मैच से पहले बड़ी डींगे हांकी हो कि वह भारत से यह टेस्ट मैच सारेमैच जीतेगा लेकिन असल में भारतीय खिलाड़ियों ने आॅस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ियों को ऐसा सबक सिखाया कि वह हमेशा याद र खेंगे। आज भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ियोंके बिना ही मैच में खेल रही थी। आॅस्ट्रेलिया को उसकेघर में ही बुरी तरह पीटतेहुए कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी मेंभारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया। ब्रिसबेन मेंआज खेले गए इस निर्णायक मैच में भारत को आॅस्ट्रेलिया से 328 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस सीरीज पर कब्जा करते ही टीम इंडिया ने अपने खेल की जरिए आॅस्ट्रेलिया की बदतमीजी, स्लेजिंग, बदजुबानी सहित सभी मुद्दों पर उनका मुंह बंद कर दिया।