नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है और इसी भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। मैच की शुरूआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनते देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या आॅस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। इस मैच पर भी बारिश का साया है।