आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (India Covid Cases): देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों के अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए हैं। 188 नए मामलों के बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक आए कोविड केसों की कुल संख्या 4,46,79,319 दर्ज की गई है और मरने वालों की संख्या 5,30,710 है।
दैनिक व साप्ताहिक सकारात्मकता दर इतनी
मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.12 प्रतिशत आंकी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट में कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड केस में 16 मामलों की कमी आई है।
अब तक 220.12 करोड़ खुराकें दी गई
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक शुरुआत से लेकर अब तक कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,46,055 हो गई है, जबकि मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। यह 1.19 फीसदी दर्ज किया गया है। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.12 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब
Connect With Us: Twitter Facebook