Aaj Samaj (आज समाज), India Corona Rules, नई दिल्ली: विदेशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 के दिशानिर्देशों में ढील दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मुताबिक केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 2 प्रतिशत रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्णय लिया है।

  • विमानों में पहले की तरह करना होगा नियमों का पालन

नए दिशानिर्देश आज से लागू

नए दिशानिर्देश आज से लागू होंगे। हालांकि, विमानों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पहले की तरह कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। इससे पहले 24 दिसंबर 2022 को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों के लिए 2 फीसदी रैंडम कोरोना टेस्ट के नियम को लागू किया गया था। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

49 नए मामले आए

बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटो में भारत में कोविड-19 के 49 नए मामले आए। इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,464 हो गई है जबकि एक दिन पहले उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,453 थी। शुरू से इस महामारी के कारण अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,915 है। वहीं संक्रमितों की संख्या 4,49,95,004 दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook