India condemned Pakistan’s wrong statements in UN :भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की गलत बयानबाजी पर की निंदा

0
305

नई दिल्ली। पाकिस्तान के भड़काऊ भाषणों और गलत बयानबाजी को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान मिशन के सलाहकार साद अहमद वाराइच ने सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था जिसको लेकर उन्हें किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला। परिषद के अन्य सदस्यों के बीच इस बात को लेकर सहमति थी कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने संगठन के काम पर महासचिव की रिपोर्ट विषय पर महासभा सत्र में कहा कि पाकिस्तान विवाद और कटु बयानबाजी को समाप्त करने तथा सामान्य संबंध बहाल करने के लिए कदम उठाने की जगह झूठी बयानबाजी करता है और सच्चाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अंधकार में रखता है।