2nd Test Day 5 Live : कानपुर टेस्ट में भारत जीत के करीब

0
173
2nd Test Day 5 Live : कानपुर टेस्ट में भारत जीत के करीब
2nd Test Day 5 Live : कानपुर टेस्ट में भारत जीत के करीब

दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटी बांग्लादेश की टीम

भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए 95 रन

2nd Test Day 5 Live (आज समाज), कानपुर : बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के नजदीक पहुंच चुकी है। कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन पहले सत्र के दौरान बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। जिससे भारतीय टीम को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला है।

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा व रविचंद्र अश्विन ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि आकाशदीप ने एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश की तरफ से सद्दाम इस्लाम ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

भारतीय टीम ने ये रिकॉर्ड बनाए

इस टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। जिसके चलते भारतीय टीम कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में टीम इंडिया ने सबसे तेज गति से 50, 100, 150 और 200 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 24.4 ओवर में 200 रन बनाकर आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया ने 2017 में सिडनी टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में यह कारनामा किया था।

मोमिनुल हक ने की शानदार बैटिंग

एक तरफ जहां बांग्लादेशी बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे वहीं मोमिनुल हक एक छोर पर जमकर डटे रहे और उन्होंने टीम के लिए शानदार शतक जमा दिया। लंच ब्रेक तक मोमिनुल 102 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले दिन जब बारिश के चलते खेल रोका गया उस समय बांग्लादेश की टीम तीन विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई थी। पहले दिन मात्र 35 ओवर का खेल ही हो सका था। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।