भारत और चीन के संबंध एलएसी को लेकर अच्छे नहीं चल रहे हैं। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कई महीनों से एलएसी को लेकर गतिरोध और तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए दोनों ही देशों की सेनाएंसतर्क है। हालांकि चीन बातचीत के बाद भारत की सीमा से कुछ पीछे हटा तो है लेकिन भारत ने अभी भी यही कहा है कि चीन को एलएसी पर पहले वाली स्थिति बनानी होगी। जिसे लेकर अभी भी गतिरोध जारी है। अब खबर है कि 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों नेएक बार फिर पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाली जगह पर घुसपैठ करने का प्रयास किया। जिसके खिलाफ भारतीय जवानों ने कार्रवाई की और उन्हें खदेड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सबके मुताबिक सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पैंगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि को पहले से ही खाली कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने भारतीय पोस्ट को मजबूत करने और जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के लिए चीनी इरादों को विफल करने की कार्रवाई की।