चीन के साथ संबंध बेहद मुश्किल दौर, समझौतों का किया उल्लंघन : विदेश मंत्री एस जयशंकर : India-China Relations In Difficult Phase

0
544
India-China Relations In Difficult Phase
India-China Relations In Difficult Phase

India-China Relations In Difficult Phase

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

India-China Relations In Difficult Phase : भारतीय के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में चीन पर तीखा हमला बोला। कहा कि वास्तविक सीमा रेखा पर सैनिक तैनात करने को लेकर हुए समझौतों का उल्लंघन चीन ने किया है। गलवां घाटी में हुआ संघर्ष इसका एक उदाहरण है। चीन समझौतों का उल्लंघन कर सीमा पर बार-बार भारत के लिए चुनौती पेश कर रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

Also Read : सोनीपत से तीन आतंकी गिरफ्तार : Haryana Police Arrested 3 Terrorist

बुरे दौर में चीन से संबंध 

India-China Relations In Difficult Phase
India-China Relations In Difficult Phase

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि समस्या यह है कि 45 साल तक सीमा पर शांति रही, सीमा प्रबंधन स्थिर था, 1975 से सीमा पर कोई जवान हताहत नहीं हुआ था। परंतु अब यह बदल गया है। (India-China Crisis) चीन के साथ वास्तविक सीमा रेखा पर कम से कम सैन्य बलों की तैनाती को लेकर भारत ने समझौते किए थे। लेकिन चीन ने उन समझौतों का उल्लंघन किया। साफ है चीन के साथ हमारे संबंध खराब दौर में दिख रहे है।

कूटनीतिक वार्ता भी नहीं आई काम

जून 2020 में गलवान घाटी में चीन ने वास्तविक सीमा रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैनिकों पर हमला बोला था। इस हिंसक झड़प में कई सैनिकों ने अपनी जान गवां दी थी। (India-China Crisis) हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन के ज्यादा सैनिकों की मौत हुई। इसके बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ गया था। गलवान संघर्ष के बाद कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता भी हुई, लेकिन अभी तक इसका उचित हल नहीं निकला है।

एक-दूसरे पर आश्रित दुनिया

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2022 में पैनल चर्चा के दौरान इंडो-पैसिफिक की केंद्रीयता को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने यहां कहा कि आज की दुनिया ‘बहुत अधिक अन्योन्याश्रित, अंतर-भेदक और प्रकृति में विरोधाभासी’ है, (India-China Crisis)जहां एक देश को हितों के एक बड़े टकराव के बावजूद दूसरे के साथ व्यापार करना पड़ता है।

आसियान के साथ हमारे संबंध अच्छे

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस दौरान कहा कि आसियान देशों के साथ हमारे संबंध अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। दो बड़े बदलाव हो रहे हैं। आसियान के साथ हमारा सुरक्षा सहयोग बहुत मजबूत है।(India-China Crisis) सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम के साथ हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं।

India-China Relations In Difficult Phase

Also Read : पंजाब चुनावी टोटके: कैप्टन ने दान किया कटड़ा तो चन्नी का गाय को चारा : Punjab Election Tricks

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में 19,968 कोरोना केस के साथ 673 मरीजों की मौत : Corona Update Of 20 February 2022

Connect With Us : TwitterFacebook