नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हिंसक झड़प और दोनों ओर से सैनिकों के हताहत होने के बाद फिर से बातचीत जारी है सेनाओं केबीच वार्ता चल रही है जिससे सीमा के तनाव को कम किया जा सके। सीमा विवाद पर चर्चा करने के लिए एक बार फिर कोर कमांडर स्तरीय बैठक आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई। कोर कमांडर स्तीरय यह बैठक चीन के हिस्से वाले चुसुल-मोल्डो बॉर्डर प्वाइंट पर हुई। गौरतलब है कि छह जून को भी इसी स्थान पर बैठक हुई थी जिसमें यह सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष सभी स ंवेदनशील इलाकों से हट जाएंगे। भारत की ओर से 14 कॉर्प्स कमांडर ले. जनरल हरिंदर सिह चीन के साथ बातचीत कर रहे हैं। छह जून की वार्ता के संबंध में विदेश मंत्रालय नेबयान दिया था कि दोनों पक्ष स्थिति को सुलझाने और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सैन्य और कूटनीतिक बातचीत जारी रखेंगे। यह भी मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्वक हल करने सहमत हुए हैं। हालांकि इन सबके बावजूद 15-16 जून की रात को दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया जब चीनी सैनिकों नेगलवान घाटी भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प की। इस हिंसक झड़प में दोनों देशों केसैनिक हताहत हुए।