India, China border dispute – leave from China after violent skirmish of Galvan valley, ten Indian soldiers including Major General: भारत चीन सीमा विवाद-गलवान घाटी की हिंसक झड़प के बाद चीन से छोड़ दो मेजर जनरल समेत दस भारतीय सैनिक

0
307

नई दिल्ली। भारत चीन ने बीच हिंसक झड़प के बाद भारतीय सेना के बीस सैनिकों की शहादत हो गई थी। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात को चीन के साथ हुई हिंसक झड़प हुई जिसके बाद दोनों ओर के सैनिकों के हताहत होने की खबर आई। अब खबर है कि हिंसक झड़प के बाद चीन ने दस भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मेजर जनरल स्तर की मीटिंग चल रही है। इसके तहत बातचीत के बाद सैनिक रिहा किए गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी आई है कि रिहा किए गए दस सैनिकों में कम से कम दो मेजर जनरल स्तर के भी अधिकारी शामिल है। गुरुवार शाम को सभी भारतीय सीमा में वापस आ गए। सैनिकों की रिहाई पर स रकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना ने कहा था कि हिंसक घटना के बाद कोई भी भारतीय सैनिक लापता नहीं है। गलवान घाटी में हुई हिंसक घटन के बाद मंगलवार से लेकर गुरुवार तक दोनों देशों के बीच बीच मेजर जनरल स्तर की बैठकों के तीन राउंड हुए जिसके बाद चीन ने भारत के दस सैनिकों को रिहा किया है। कारू स्थित मुख्यालय 3 इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल अभिजीत बापट और उनके चीनी समकक्ष ने गुरुवार को तीसरी बार मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बैठकें गलवान घाटी में हिंसा के बाद पैदा हुए तनाव को कम करने को लेकर चल रही हैं। हालांकि अभी भी तीसरी बातचीत के बाद कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। बातचीत सकारात्मक बिंदुओं पर अवश्य खत्म हुई हकै।