India-China Agreement: चीन ने भी की लद्दाख में सीमा से सेना के पीछे हटने की पुष्टि

0
143
India-China Agreement: चीन ने भी की लद्दाख में सीमा से अपनी सेना के पीछे हटने की पुष्टि
India-China Agreement: चीन ने भी की लद्दाख में सीमा से अपनी सेना के पीछे हटने की पुष्टि

India-China Ladakh News, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग (Patrolling) को लेकर हुए समझौते के बाद लगातार सुखद खबर मिल रही है। भारत के बाद चीन ने भी शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि उसकी सेना के सैनिक भी सीमा से पीछे हट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : India China Ladakh Standoff: भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध सुलझाने पर बनी सहमति

जानें चीन विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

रिपोर्ट्स के अनुसार चीन विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता लिन जियान (spokesman Lin Jian) ने पिछले कल राजधानी बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि चीन और भारत के बीच हाल ही में हुए प्रस्तावों के अनुसार बॉर्डर एरिया से संबंधित मुद्दों पर चीन व भारतीय सीमावर्ती सैनिक संबंधित काम में लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि काम फिलहाल ठीक चल रहा है। बता दें कि नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास की ओर से शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह बात कही गई थी।

भारत ने मंगलवार को की थी पुष्टि

भारतीय सेना के सूत्रों ने इसी सप्ताह मंगलवार को इस बात की पुष्टि की थी कि डेमचोक और देपसांग मैदानों में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सप्ताह भारत ने ऐलान किया था कि चीन-भारत के बीच पेट्रोलिंग पर करार हो गया है और जल्द दोनों देशों की सेनाएं सीमा के अग्रिम इलाके से हटकर पहले वाले प्वाइंट पर आएंगी।

28-29 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

भारतीय सेना के सूत्रों ने यह भी बताया है कि सीमा से सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि इन क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति व मौसम देखते हुए सेनाओं की वापसी की कोई समयसीमा तय नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें : J&K Statehood: जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर केंद्र सरकार रजामंद