Aaj Samaj (आज समाज), India-Canada Tension, नई दिल्ली: भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बाद नई दिल्ली द्वारा कनाडा के नागरिकों के लिए बंद की गई ई-वीजा सर्विस फिर शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कनाडा में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों के संलिप्त होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने बीते 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी।
- कनाडाई पीएम ने भारत पर लगाए थे हत्या के आरोप
- भारत सरकार ने आरोपों को दिया था बेतुका करार
विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे ट्रूडो और मोदी
बता दें कि निज्जर हत्याकांड पर दोनों देशों में तनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो आमने-सामने होने वाले हैं। इस मुलाकात से पहले भारत सरकार ने संबंधों में सुधार की पैरवी करते हुए ई-वीजा सर्विस को फिर से शुरू किया है। दोनों नेताओं की मुलाकात जी-20 की वर्चुअल समिट में होने वाली है।
भारत की यात्रा कर पाएंगे कनाडाई नागरिक
इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस फिर बहाल होने के बाद कनाडाई नागरिक भारत की यात्रा कर पाएंगे। कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर में अपने देश की संसद में कहा था कि कनाडाई जांच एजेंसी निज्जर की हत्या मामले में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं। ट्रूडो के आरोपों को भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था।
इजरायल-हमास जंग के बीच जी-20 मीटिंग
बता दें कि इजरायल-हमास जंग के बीच एक बार फिर वैश्विक नेताओं की एक बड़ी समिट होने जा रही है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज जी-20 का वर्चुअल समिट होने वाली है। इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी हिस्सा लेने वाले हैं। ट्रूडो भी वर्चुअल टेबल पर मौजूद होंगे। हालांकि इस बार भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समिट में हिस्सा लेंग। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक अन्य प्रोग्राम में शामिल होने की वजह से उपस्थित नहीं हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Weather North India: नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, दिल्ली में एक्यूआई फिर गंभीर श्रेणी में
- Israel Approves Ceasefire: 50 बंधकों और 150 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की शर्त पर 4 दिन के सीजफायर की मंजूरी
- UN Indian Ambassador Madhusudan: अनुचित व आदतन टिप्पणियों पर जवाब देकर मैं पाकिस्तान को सम्मानित नहीं करूंगा
Connect With Us: Twitter Facebook