India Canada Row: हिंसा व चरमपंथ को बढ़ावा देना बंद करे कनाडा

0
210
India Canada Row

Aaj Samaj (आज समाज), India Canada Row, नई दिल्ली: भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद अब तक जारी है और इस बीच भारत ने कनाडा को संयुक्त राष्ट्र में आईना दिखाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय राजनयिक मोहम्मद हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की समीक्षा बैठक में कनाडा से पूजा स्थलों पर हमले रोकने के अलावा उग्रवाद, हिंसा भड़काने व चरमपंथ को बढ़ावा देने जैसे कई मसलों से सख्ती से निपटने की सलाह दी है।

कनाडा से विवाद की वजह

बता दें कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हुई कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों के संलिप्त रहने का आरोप लगाया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भारत पर लगाए गए हत्या के आरोपों का सरकार शुरू से खंडन करती आई है और इसके बाद भी कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ खालिस्तानियों की धमकियां लगातार जारी हैं। कहीं हमले किए जा रहे तो कहीं भारत व राजनयिकों के खिलाफ नफरत वाले भाषण दिए जाते हैं। मोहम्मद हुसैन ने यूएनएचआरसी की समीक्षा बैठक में अपने संबोधन में इसी तरह के मुद्दों का उठाया।

मानव तस्करी जैसे मुद्दों से निपटने की रिपोर्ट स्वीकार

भारतीय राजनयिक ने कनाडा में मानव तस्करी जैसे मुद्दों से निपटने की रिपोर्ट को स्वीकार किया। भारत ने यह भी सिफारिश की कि कनाडा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग, विशेषकर हिंसा भड़काने को रोकने के लिए अपने घरेलू ढांचे को मजबूत करे। इसके अलावा, भारत ने कनाडा से चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले समूहों की गतिविधियों को अस्वीकार करने, धार्मिक और नस्लीय अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों पर हमलों को रोकने और घृणा व नफरत वाले भाषण को रोकने को भी कहा।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.