Aaj Samaj (आज समाज), India Canada Feud, ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। वहीं भारत से टकराव पर कनाडा का विपक्ष पीएम ट्रूडो से दूरी बनाता दिख रहा है। उधर कनाडा सरकार ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों के बाद वहां की सरकार ने भारत के राजदूत को निकाल दिया। इधर भारत ने भी कनाडा के एक डिप्लोमैट को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।

कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी जारी की एडवाइजरी

ट्रूडो सरकार ने सुरक्षा की स्थिति का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह दी है। सरकार ने कहा है कि वहां आतंकी घटनाओं और अपहरण का खतरा है। इसके आलावा कनाडा सरकार ने असम और मणिपुर में भी अपने नागरिकों को न जाने की सलाह दी है। बता दें कि यह पहले जारी की गई एडवाइजरी का अपडेशन है।

हमारे प्रधानमंत्री को साफ और सीधी बात करनी चाहिए : कनाडाई विपक्ष

मुद्दे पर कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोएलिविर ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को साफ और सीधी बात करनी चाहिए। अगर उनके पास सबूत हैं तो वह जनता के सामने रखें। पोएलिविर ने कहा, ऐसा होगा तभी तो लोग फैसला ले सकेंगे कि कौन सही और कौन गलत है। विपक्ष के नेता ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि ट्रूडो कोई फैक्ट्स सामने नहीं रख रहे। उनकी तरफ से केवल स्टेटमेंट्स सामने आ रहे हैं और यह तो कोई भी कर सकता है। कनाडा के सबसे बड़े अखबार ‘टोरंटो स्टार’ ने ट्रूडो का बयान जारी कर कहा कि कनाडा सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook