India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला

0
27
India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला
India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला

India-Canada Relations,(आज समाज),नई दिल्ली/ओटावा: कनाडा के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने एक कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाल दिया है। संदीप सिंह सिद्धू (Sandeep Singh Sidhu) नाम का यह अफसर कनाडा बॉर्डर पुलिस (Canadian Border Police) से जुड़ा है और उस पर भारत (पंजाब) में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मौजूदा समय में वह सीबीएसए में कार्यरत संदीप सिंह सिद्धू प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य है।

ट्रूडो सरकार को भेजी तस्वीर और नाम  

भारत ने कनाडा की ट्रूडो सरकार (Trudeau Government) को संदीप सिंह सिद्धू का नाम और तस्वीर भेजी है। साथ ही सूची में उन लोगों को भी शामिल किया है जिन्हें इंडिया कनाडा से निर्वासित करना चाहता है। संदीप सिद्धू पर पंजाब में टेरर एक्टिविटीज (Terror Activities) को बढ़ावा देने का आरोप है। इस अधिकारी के ऊपर यह भी आरोप है कि 2020 के बलविंदर सिंह संधू हत्याकांड में वह पाकिस्तान के खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोड के अलावा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अन्य गुर्गों के कंटेक्ट में था।

संदीप सिद्धू सीबीएसए में सुपरिटेंडेंट प्रमोट

बलविंदर सिंह संधू खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए जाने जाते थे। बहादुरी के लिए उन्हें शौर्य चक्र भी दिया गया था। सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की नजर में बलविंदर संधू कनाडा व अमेरिका में खालिस्तान जनमत संग्रह का विरोधी था। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि संदीप सिंह सिद्धू को कथित तौर पर सीबीएसए में सुपरिटेंडेंट प्रमोट किया गया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कहा है कि कनाडाई खालिस्तानी गुर्गा सनी टोरंटो व पाक आतंकी लखबीर सिंह उर्फ रोडे बलविंदर सिंह संधू हत्याकांड का मास्टरमाइंड हैं। हालांकि अब तक यह जानकारी पुख्ता नहीं हो पाई है कि सनी टोरंटो, संदीप सिंह सिद्धू का ही दूसरा नाम है अथवा ऐसा नहीं है।

हाल के वर्षों से दोनों देशों के बीच खराब चल रहे रिश्ते

गौरतलब है कि हाल के वर्षों स भारत-कनाडा के बीच सबसे खराब रिश्ते चल रहे हैं। हाल ही में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड (Hardeep Singh Nijjar murder) में ओटावा में इंडियन हाई कमिश्नर को संदिग्ध बताया था। इधर भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसी से गुस्साए नई दिल्ली ने अपने 6 डिप्लोमेट्स को कनाडा से वापस बुला लिया है।

कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश में बाकी बचे भारतीय राजनयिकों को भी नोटिस दिया गया है।कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने पिछले कल कहा था कि उनकी सरकार वियना संधि की अवहेलना करने व कनाडा के लोगों को खतरे में डालने वाले किसी राजनयिक को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत