India-Canad Tension: भारत के कड़े रुख के बाद कनाडा ने हटवाए भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले पोस्टर-बैनर

0
322
India-Canad Tension
भारत की तल्खी के बाद कनाडा ने हटवाए भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले पोस्टर-बैनर

Aaj Samaj (आज समाज), India-Canad Tension, नई दिल्ली: भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद नई दिल्ली के कड़े रुख को देखते हुए कनाडा नरम पड़ गया है और उसने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे और तभी से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों में बढ़ते टकराव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। जांच एजेंसी उनके खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है।

  • एनआईए ने 19 और खालिस्तानी भगोड़ों की सूची जारी की
  • ब्रिटिश कोलंबिया में जगह-जगह लगाए थे होर्डिंग और बैनर

पन्नू की चंडीगढ़-अमृतसर में संपत्तियां जब्त

एनआईए ने भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद विदेशों से भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले 19 खालिस्तानी आतंकियों की ताजा सूची जारी की है। इससे कुछ दिन पहले एनआईए ने 43 भगोड़ों की एक सूची जारी की थी। इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी और भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरुपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्तियां जब्त की गई हैं।

मुंहतोड़ जवाब के बाद कनाडा ने खालिस्तानियों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई

भारत सरकार की इन कार्रवाइयों व निज्जर की हत्या के मामले में मुंहतोड़ जवाब के बाद कनाडा प्रशासन ने अपने देश में खालिस्तानी अलगाववादी व आतंकी समर्थकों खिलाफ सख्ती बढ़ाई है। देश के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में महत्वपूर्ण जगहों पर कनाडाई प्रशासन ने खालिस्तान के समर्थन में लगे होर्डिंग और बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ते हुए ब्रिटिश कोलंबिया में जगह-जगह पर होर्डिंग और बैनर लगाए थे, ताकि लोग इन्हें देखें और प्रभावित हों।

ब्रिटिश कोलंबिया के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद होर्डिंग-बैनर हटाए

कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे में भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्टर लगाए गए थे, स्थानीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जिन्हें अब हटाया दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को मुद्दे की भयावहता और कनाडाई धरती से आने वाले ऐसे संदेशों की संभावनाओं का एहसास होने के बाद सरे गुरुद्वारे को तीन भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्टर हटाने के लिए कहा गया था। साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि किसी भी कट्टरपंथी घोषणा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.