नई दिल्ली। भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से विकसित किए गए कोरोना के वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल 81 फीसदी प्रभावी है। इस वैक्सीन केतीसरे चरण केट्रायल में 25,800 लोगों को वैक्सीन लगाया गया था। यह देश का सबसे बड़ा ट्रायल है। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही इस टीके की आपातकालीन मंजूरी दी गई है। सबसेअहम बात केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन ही लगवाया है। जिसका दूसरा डोज उन्हें28 दिन बाद दिया जाएगा। हालांकि तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा आने से पहले ही इसे मंजूरी दिए जाने से विपक्षी पार्टियों और कई विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए थे। हालांकि लोगों के मन में जो संशय इस टीकेको लेकर था उसे भी प्रधानमंत्री ने खुद टीका लगवाकर दूर कर दिया। भारत बायोटेक के चेयरमैन और एमडी डॉ. कृष्णा इल्ला ने कहा, ”यह वैक्सीन विकास, विज्ञान और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में में यह अहम दिन है। फेज 3 के आज के रिजल्ट के साथ हमने कोविड-19 वैक्सीन के फेज 1, 2 और 3 के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें करीब 27000 प्रतिभागी थे।” उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही यह नए स्ट्रेन को रोकने में भी सक्षम है।