India beat England 54-36: भारत ने इंगलैंड को 54-36 से हराया

0
304

चंडीगढ़/ अमृतसर। पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 साल प्रकाश उत्सव के संबंध में करवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए दो रोमांचक मैचों में भारतीय टीम ने इंगलैंड की टीम को 36 के मुकाबले 54 अंकों से हरा कर प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाई। जबकि कनाडा और अमरीका की टीमों के बीच हुए मुकाबले में कनाडा ने एक तरफा मैच खेलते हुए अमरीका की टीम को 26 के मुकाबले 53 अंकों से हराया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने खिलाड़ियों के साथ जान -पहचान की और आशीर्वाद दिया।
विनय खत्री ने 10 प्वाइंट हासिल किए पहला मैच जो भारत और इंगलैंड की टीम के बीच खेला गया, में विनय खत्री ने 10, मल्ल सिंह ने 9, नवजोत जोता ने 9, जगमोहन मक्खी ने 7 और कंवलजीत ने 5 अंक धावी के तौर पर खेलते हुए प्राप्त किए, जबकि इंगलैंड की टीम के धावियों गुरदीप सिंह दीपा ने 10, रणजीत सिंह ने 8 और गुरचेतन ने 7 अंक प्राप्त किए।