India Bangladesh Test Match Day 2 : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

0
465
India Bangladesh Test Match Day 2

आज समाज डिजिटल, India Bangladesh Test Match Day 2 : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम ने अपने आठ विकेट मात्र 133 रन पर गवां दिए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों द्वारा गैर जिम्मेदाराना खेल दिखाते हुए टीम को संकट में डाल दिया। भारतीय टीम के पास पहली पारी के आधार पर अभी भी मजबूत लीड है। जबकि अभी तीन दिन का खेल शेष है।

सिराज और कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पारी की पहली की गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज को आउट कर दिया। इसके बाद सिराज ने दो और बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी एक गेंदबाज को आउट किया। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई।

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही निचले क्रम में कुलदीप यादव ने 40 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 400 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही टीम इंडिया को सातवां झटका उस समय लगा जब श्रेयस अय्यर 86 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अय्यर अपने कल के स्कोर में मात्र 4 रन ही जोड़ पाए।

पहले दिन पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला

48 रन पर तीन विकेट गवानें के बाद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने टीम की पारी को संभाला और भारतीय टीम को झटकों से उभारते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 112 रन पर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया जाब ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस और पुजारा के शानदार अर्धशतक (Cricket News Update)

टेस्ट मैच में पहले दिन पहले सत्र में जहां भारतीय टीम को तीन झटके लगे वहीं दूसरे सत्र में एक जबकि तीसरे सत्र में 2 विकेट गवाए। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाए। चेतेश्वर पुजारा जहां 90 रन बनाकर आउट हुए वहीं श्रेयस 82 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिन की अंतिम गेंद पर खोया विकेट

भारतीय टीम पांच विकेट पर 278 रन बनाकर मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने अपना विकेट खो दिया। अक्षर पटेल को 14 के स्कोर पर मेहंदी हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A54 5G : बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook