India-Australia Talks: आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दिया भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा : मोदी

0
377
India-Australia Talks

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (India-Australia Talks): आॅस्ट्रेलिया ने इस देश में रहे भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने बताया कि आॅस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ उनकी आॅस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर बातचीत हुई है और एल्बनीज ने आश्वासन दिया है कि आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है।

  • पीएम मोदी ने एल्बनीज के साथ की प्रेस कांफ्रेंस

रक्षा के क्षेत्र में कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए

मोदी ने यह भी कहा कि पिछले साल दोनों देशों ने प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक समिट करने का निर्णय लिया था। पीएम एल्बनीज के इस बार के भारत दौरे से इस श्रृंखला का शुभारंभ हो रहा है। पीमए मोदी ने कहा कि भारत में उनका आगमन होली के दिन हुआ, उसके बाद हमने मिलकर खेल के मैदान में कुछ समय बिताया। रंग, संस्कृति और क्रिकेट का कार्यक्रम भारत और आस्ट्रेलिया की मित्रता के जोश का उत्तम प्रतीक है।  उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं, जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है।

मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन को विकसित करने पर भी विचार

मोदी ने कहा, हमारी सुरक्षा एजेसियों के बीच भी नियमित और उपयोगी सूचना का आदान-प्रदान और हमने इसे और सुदृढ़ करने पर चर्चा की है। आज हमने विश्वस्त और मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन को विकसित करने के लिए भी आपसी सहयोग पर विचार विमर्श किया। हम क्लीन हाइड्रोजन और सोलर में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी ने बताया कि सुरक्षा सहयोग हमारी व्यापक सामरिक साझेदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में सहयोग सुनिश्चित करने पर व्यापक चर्चा की।

दोनों देशों में आर्थिक समझौते पर चल रहा काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी टीमें दोनों देशों के बीच एक आर्थिक समझौते पर काम कर रही हैं। वहीं आॅस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा, आज मैं और पीमए मोदी आर्थिक समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम इसे साल-2023 के अंत तक फाइनल कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : Anurag Thakur On Foreign Media: कश्मीर पर न्यूयॉर्क टाइम्स का लेख शरारती और काल्पनिक

  • TAGS
  • No tags found for this post.