India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़

0
237
India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़
India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़

India Criticised Pakistan At UNGA, (आज समाज), न्यूयॉर्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में एक बार फिर नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्मों व उसके अन्य अवैध कृत्यों को लेकर पड़ोसी मुल्क को जमकर धोया है। साथ ही उसके द्वारा 1971 में किया नरसंहार याद दिलाया। यह भी कहा कि आज भी पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार करता है।

यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश

पाकिस्तान का हिंसा पर बात करना पूरी तरह पाखंड

भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने दुनिया के समक्ष पाकिस्तान को उसकी असलियत दिखाई। उन्होंने पाकिस्तान को उसके द्वारा 1971 में किया नरसंहार याद दिलाया। साथ ही कहा कि आज भी पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार करता है। इस तरह पाकिस्तान का हिंसा पर बात करना पूरी तरह पाखंड है।

अपने कारनामों के लिए पाक दुनियाभर में बदनाम

भाविका मंगलनंदन ने पड़ोसी मुल्क के प्रधामनंत्री शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा, आज सुबह यूएनजीए में एक हास्यास्पद घटना सामने आई। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तानी पीएम के भाषण में भारत के संदर्भ को लेकर बात कर रही हूं। नशीले पदार्थों, आतंकवाद, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय अपराध के लिए दुनियाभर में बदनाम व सेना द्वारा चलाए जा रहे पाकिस्तान के प्रधामनंत्री ने आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (भारत) पर हमला बोलने की हिमाकत की।

पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवाद को हथियार बनाया 

भाविका ने कहा, जैसा कि पूरी दुनिया इस बात से परिचित है कि पाकिस्तान ने अरसे से अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को हथियार के रूप में यूज किया है। भारतीय राजनयिक ने बताया कि पड़ोसी मुल्क ने हमारी वित्तीय राजधानी मुंबई के अलावा हमारी संसद, तीर्थस्थलों व बाजारो पर कई दफा हमले किए हैं। पूरी दुनिया में पाकिस्तान मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है। ऐसे देश के लिए कहीं भी हिंसा पर बात करना किसी बड़े पाखंड से कम नहीं है।

राजनीतिक विकल्पों की बात करना हतप्रभ करने वाला

भारतीय राजनयिक ने कहा, धांधली वाले चुनावों के इतिहास वाले राष्ट्र के लिए लोकतंत्र में राजनीतिक विकल्पों की बात करना और भी हतप्रभ करने वाला है। हकीकत तो यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर हमेशा गंदी नजर रखता है। वर्तमान में भी पाकिस्तान भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनावों में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। भाविका ने कहा, आतंकवाद से किसी सूरत में कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद खामियाजा निश्चित रूप से भुगतने होगा।

ओसामा बिन लादेन अपने यहां पनाह दी

भाविका ने कहा, यह हास्यास्पद है कि जिस देश ने 1971 में कत्लेआम किया और जो आज भी अपने अल्पसंख्यकों पर अक्सर अत्याचार करता आ रहा है। ऐसा मुल्क डर व असहिष्णुता पर बोलने की हिम्मत करता है। पूरा विश्व स्वयं इस बात पर गौर कर सकता है कि पाकिस्तान असल में क्या है। यह पाकिस्तान ही है जिसने वर्षों तक ओसामा बिन लादेन जैसे दुनिया के दुश्मन को अपने यहां पनाह दी।

पाक दुनिया में कई आतंकी वारदातों में संलिप्त

साथ ही पाक एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में कई आतंकी वारदातों में संलिप्त रहा है। पाकिस्तानी अपनी नीतियों के कारण आतंकियों का आश्रय स्थल बना हुआ है। भाविका ने कहा, हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि पड़ोसी मुल्क झूठ बोलकर और सत्य का मुकाबला करने की कोशिश करेगा, लेकिन चीजों को दोहराने से कुछ नहीं बदलेगा, बल्कि गलत कृत्यों पर असल में अंकुश लगेगा तो यह दुनिया को खुद-ब-खुद दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi Rally : प्रधानमंत्री आज जम्मू में विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित