- जम्मू कश्मीर हमारा था, है और रहेगा
India At UNunited Nations, आज समाज, न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को फटकार लगाई है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में शांति रक्षा अभियानों पर बहस चल रही थी और इसी दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद (राज्यसभा) सुधांशु त्रिवेदी (MP Sudhanshu Trivedi) ने पड़ोसी देश को आड़े हाथ लिया और कहा, पाकिस्तान झूठ बोलना बंद करे, कश्मीर हमारा है और रहेगा, यह उसे कभी नहीं मिलेगा।
एजेंडे से भटकाने का प्रयास किया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने यूएन में शांति रक्षा अभियानों पर बहस के बीच एक बार फिर इस प्रतिष्ठित निकाय को अपने एजेंडे से भटकाने का प्रयास किया है। बता दें कि भारत के 12 संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग बैठकों में भाग लेने के लिए इन दिनों संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर है और सुंधांशु त्रिवेदी इसी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। डीएमके के तिरुची शिवा, कांग्रेस के राजीव शुक्ला व बीजेडी के सस्मित पात्रा आदि नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने पड़ोसी मुल्क को कश्मीर पर झूठी बातें फैलाने को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी है।
किया था सैन्य पर्यवेक्षक समूह का जिक्र
पाकिस्तान ने बैठक में यूएन सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) का जिक्र किया था। बीजेपी सांसद ने कहा, जेएंडके के लोगों ने हाल ही में चुनावी व लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर वहां एक नई सरकार का गठन किया है। बीजेपी के राष्टÑीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान से अपील कर कहा कि वह ऐसी बयानबाजी और झूठ फैलाने से बचें, क्योंकि ऐसे करने तथ्य नहीं बदल जाएंगे।
महत्वपूर्ण मंच का ध्यान भटकाने के प्रयास
सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के इस तरह के प्रयास संयुक्त राष्ट्र के इस बेहद महत्वपूर्ण मंच का ध्यान भटकाने के लिए हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, शिमला समझौते और उसके बाद मार्क की गई नियंत्रण रेखा (LOC) की वजह से यूएनएमओजीआईपी की प्रासंगिकता अब खत्म हो चुकी है। भारतीय प्रतिनिधि ने साफ किया कि वह पाकिस्तान के ऐसे किसी भी अपमानजनक प्रयास पर उत्तर देने से परहेज करेगा ताकि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का सम्मान बरकरार रहे।
सोशल मीडिया अकाउंट पर किया एक पोस्ट
सुधांशु त्रिवेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर भी एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि यूएन में पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने 1948 में शांति रक्षकों की अप्वाइंटमेंट का जिक्र कर मुद्दे से भटकाने की कोशिश की है। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था है और रहेगा।
यह भी पढ़ें : Actress Maria के लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त को रास नहीं आई उसके करीबी दोस्त की नजदीकियां, हत्या, शव के 300 टुकड़े किए