लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड को लगा झटका, WTC प्वॉइंट्स भी कटे

0
424
India-vs-England-2nd-Test
India-vs-England-2nd-Test

आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों को एक झटका लगा है, स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के प्वॉइंट टेबल में दो-दो प्वॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा और इसके साथ ही दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था, जहां आखिरी दिन का खेल बारिश में धुल गया था। बारिश के चलते मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए चार-चार प्वॉइंट्स दे दिए गए थे। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया, जिसके बाद दोनों टीमों के खाते से पेनल्टी ओवर के दो-दो प्वॉइंट्स कट गए हैं और अब दोनों के खाते में चार-चार की जगह दो-दो प्वॉइंट्स ही रह गए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड की पहली पारी महज 183 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए। इंग्लैंड ने जो रूट की सेंचुरी के दम पर दूसरी पारी में 303 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन की जरूरत थी, जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की, लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया।