Business News Update : भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर करेंगे मंथन

0
78
Business News Update : भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर करेंगे मंथन
Business News Update : भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर करेंगे मंथन

दोनों देशों के बीच तीन दिवसीय अहम वार्ता 23 से होगी शुरू

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ से हालांकि भारत को अभी कुछ दिन के लिए राहत मिली हुंई है। क्योंकि अमेरिका ने जिन देशों को 90 दिन की अस्थाई छूट दी है भारत भी उनमें से एक है। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच चल रहे आपसी गतिरोध का विश्व की आर्थिक व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ सकता है।

इसी सब के बीच भारत और अमेरिका जल्द ही आपस में होने वाले अहम व्यापार समझौते को लेकर मुलाकात करने जा रहे हैं। इस व्यापार समझौते को लेकर दोनों देशों के अधिकारी 23 अप्रैल से वाशिंगटन में तीन दिवसीय वार्ता करेंगे। इस बातचीत में टैरिफ, गैर-टैरिफ बाधाओं और सीमा शुल्क सुविधा से जुड़े 19 अध्यायों पर चर्चा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बीटीए के लिए औपचारिक रूप से शुरू होगी वार्ता

भारतीय अधिकारियों का दल अमेरिका में आधिकारिक दल 90-दिवसीय टैरिफ विराम अवधि में वार्ता को और गति देने और द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए औपचारिक रूप से वार्ता शुरू करेगी। इससे पहले कुछ मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए इनपर मंथन होगा।

राजेश अग्रवाल करेंग भारतीय दल का प्रतिनिधित्व

भारत के मुख्य वार्ताकार, वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल, दोनों देशों के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे। अग्रवाल को 18 अप्रैल को अगला वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया था। अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष महत्वाकांक्षा के स्तर पर चर्चा करेंगे। कार्य-दर-नियमों को आगे विकसित किया जाएगा और उन पर चर्चा की जाएगी। वार्ता का मार्ग क्या होगा? कार्य-दर-नियमों में टैरिफ, गैर-टैरिफ बाधाएं, उत्पत्ति के नियम, माल, सेवाएं, सीमा शुल्क सुविधा तथा विनियामक मुद्दे जैसे मुद्दे शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि समझौते की सामान्य रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी, साथ ही समय-सारिणी पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि 90 दिनों में चीजों को अंतिम रूप दिया जा सके।

अमेरिकी दल मार्च में आया था भारत

इससे पहले, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भारतीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण व्यापार चर्चा के लिए 25 से 29 मार्च तक भारत में थे। दोनों पक्ष वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से 9 अप्रैल को घोषित 90-दिवसीय टैरिफ विराम का फायदा उठाने इच्छुक हैं। 15 अप्रैल को वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ यथाशीघ्र वार्ता समाप्त करने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन