INDIA Alliance Update: ‘इंडिया’ पर उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक अलग-अलग राग

0
197
INDIA Alliance Update
‘इंडिया’ पर उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक अलग राग

Aaj Samaj (आज समाज), INDIA Alliance Update, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को आगामी लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एकजुट होने का दावा करने वाले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के बीच अब भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के स्थानीय दलों के नेताओं की हाल ही में जो प्रतिक्रियाएं सामने आई है उससे साफ है अभी ‘इंडिया’ से गठजोड़ पर एक-दूसरे के बीच अंतर्कलह बरकरार है। गठबंधन के नेता अलग-अलग राग अलाप रहे हैं।

  • टीएमसी या ममता नहीं हो सकते बीजेपी का विकल्प : सीताराम येचुरी

ममता की पार्टी से किसी सूरत में गठबंधन नहीं

‘इंडिया’ में शामिल सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने दो टूक कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ किसी भी सूरत में गठबंधन की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर इंडिया गठबंधन के बैनर तले बीजेपी से लड़ती रहेगी, लेकिन बंगाल में ममता की टीएमसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं बनता। सीपीएम महासचिव ने यह भी कहा हैै कि ममता बनर्जी या टीएमसी बीजेपी का विकल्प नहीं हो सकते।

एनडीए और बीजेपी के साथ समझौता कर लेगी ममता और उनकी पार्टी

जब भी मौका आएगा ममता और उनकी पार्टी एनडीए और बीजेपी के साथ समझौता कर लेगी, क्योंकि पहले भी ऐसा किया गया है। येचुरी ने कहा कि टीएमसी भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक है। पश्चिम बंगाल का उदाहरण ले लीजिए। यहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, हम इसी के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े करीबी सूत्रों का भी कहना है कि पार्टी की बंगाल इकाई के नेता ममता बनर्जी की पार्टी से किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहते हैं और आलाकमान तक उन्होंने अपनी बात पहुंचा दी है।

सपा-कांग्रेस में जुबानी जंग, सपा छोड़ेंगे सासंद वर्मा

इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरे समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच पिछले कुछ दिन से जुबानी जंग चल रही है और इसी बीच सपा के संस्थापकों में से एक और लखीमपुर खीरी से तीन बार के सांसद रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस का हाथ थामने को तैयार है। वह उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर ओबीसी नेता और कुर्मी समुदाय का चेहरा थे। बता दें कि हाल ही में सपा और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तीखी जुबानी जंग हुई थी।

अखिलेश की अगुवाई में लोगों से कटी सपा

रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा ने आरोप लगाया कि अखिलेश की अगुवाई में सपा लोगों से कट गई है। जमीन पर कोई जुड़ाव नहीं है। उत्तर प्रदेश की राजनीति को करीब से समझने वालों का मानना है कि जिस तरीके से रवि प्रकाश वर्मा सपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव में सपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन की कोई सूरत नहीं दिख रही है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने पहले ही कह दिया है कि वो किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी। ऐसे में जो हालात है, उसे देखकर साफ है कि यूपी में इंडिया गठबंधन अकेला पड़ गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook