Independent MLA Amran Tripathi arrested in Bijnor: निर्दलीय विधायक अमरण त्रिपाठी बिजनौर में गिरफ्तार

0
257

बिजनौर। यूपी से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बिजनौर सेगिरफ्तार कर लिया गया है। अमनमणि यूपी के महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। उन्हें आज बिजनौर के नजीबाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पास बनवाकर ब्रदीनाथ और केदारनाथ के लिए लॉकडाउन के बीच दस लोगों केसाथ कल रवाना हुए थे। लेकिन चमोली के जिला प्रशासने बदरीनाथ के कपाट नहीं खुलने का हवाला देते हुए उन्हें चमोली जिले की सीमा से लौटा दिया। पुलिस के मुताबिक, विधायक ने जो पत्र दिखाया, उसमें उन्होंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के पिता के पितृ कर्म के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ जाने की बात कही थी। जबकि यूपी सरकार की ओर से इसका खंडन किया गया है। यूपी सरकार की ओर से विधायक को उत्तराखंड राज्य जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकृत किए जाने को सिरे खारिज किया और इस बात को असत्य और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि विधायक ने भ्रामक रूप से तथ्यों को मुख्यमंत्री के साथ जोड़कर आपत्तिजनक कृत्य किया है। प्रवक्ता ने कहा कि विधायक अमन मणि त्रिपाठी को उत्तराखंड राज्य जाने के लिए न तो मुख्यमंत्री ने और न ही राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है। श्री त्रिपाठी अपने कृत्य के लिए स्वयं उत्तरदायी है।