Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day Rehearsal,पानीपत : स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले भर के 24 स्कूलों के 25 सौ बच्चों ने 3 घंटे मास पीटी, डंबल लेजियम और कई अन्य इवेंट की रिहर्सल में की। रिहर्सल का निरीक्षण एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल ने किया। एसडीएम ने कहा कि रिहर्सल में बच्चों में देश भक्ति की भावना दूर से दिखाई पड़ती है। जिस हौसले व जोश से बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। रिहर्सल के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपनी उपलब्धि के बारे में पता चलता है। देश के प्रति उनकी कुछ करने की भावना जागृत होती है।
  • शिवाजी स्टेडियम में 24 स्कूलों के 2500 बच्चों ने की स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की जोरदार रिहर्सल
  • एसडीएम ने स्कूली बच्चों की रिहर्सल का निरीक्षण कर उनका बढ़ाया हौंसला

बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए

एसडीएम ने कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। यदि किसी कारण से वे हिस्सा न भी ले पाएं, तो उन्हें ऐसे कार्यक्रमों को देखने के लिए जरूर आना चाहिए। एसडीएम ने बच्चों को बताया कि स्वतंत्रता दिवस मनाने का मकसद केवल परेड में हिस्सा लेना व कार्यक्रम प्रस्तुत करना नहीं है, बल्कि इस बात का अहसास है कि देश के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। एसडीएम ने रिहर्सल के दौरान उनका कुशलक्षेम भी जाना और अनुशासन में रह कर रिहर्सल करने के निर्देश दिये। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने खेलों में बदलता हरियाणा, भंगड़ा, समूह नृत्य, समूह गीत संगीत, हरियाणवी नृत्य से संबंधित इवेंट की भी रिहर्सल की। इस मौके पर अध्यापक प्रदीप मलिक, हरपाल मलिक के अलावा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक मौजूद थे।