Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day Preparations, पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने शिवाजी स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शनिवार को स्टेडियम में स्कूली बच्चों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया व स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल रविवार को पूरी तैयारी के साथ की जायेगी। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया फाईनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने अधिकारियों को व्यवस्था और अनुपालना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

 

  • रविवार को स्टेडियम में होगी स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल
  • रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला

 

 

यह पर्व पिछले वर्ष की तरह ही काफी खास होने वाला है

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व पिछले वर्ष की तरह ही काफी खास होने वाला है। रिहर्सल से संबंधित सभी स्कूल के बच्चें फाईनल रिहर्सल में उत्साह व जोश के साथ समय पर स्टेडियम में पहुंचेंगे। यह त्योहार पूरे देश का होता है ना कि किसी धर्म, संप्रदाय या क्षेत्र के विशेष का। यह दिवस सभी भारतीय के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का दिवस है। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है। इस मौके पर उनके साथ सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल व नगराधीश राजेश सोनी मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook