संजीव कुमार, रोहतक :
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दा रोहतक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, रोहतक परिसर में ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी देते हुए शहीदों को नमन किया। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि आज का दिन हमें लाखों लोगों के बलिदान की बदौलत नसीब हुआ है। अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी और करोड़ों लोगों ने जुलम ज्यादती का सामना करना पड़ा है। इसलिए हमें उनके बलिदान को सदैव याद रखते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए एक नए युग की शुरूआत की है। इसके लिए कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाली धारा 370 को खत्म करने का साहसिक कार्य करके एक संविधान एक देश की धारणा को बल दिया है। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि सहकारिता आपसी सहयोग और सद्भाव का प्रतीक है। इसलिए आमजन सहकारिता के माध्यम से सबका सहयोग और सबका विकास की धारणा को लेकर आगे बढ़े। कार्यक्रम अध्यक्ष बैंक के चेयरमैन हरीश कौशिक ने कहा कि आजादी पर्ऊ प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव का क्षण है। इसलिए पूरे श्रद्धा एवं सद्भाव के साथ इसे मनाना चाहिए और शहीदों को याद करना चाहिए। बैंक के महाप्रबंधक वेद प्रकाश ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और बैंक की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला प्रधान रमेश भाटिया व सुनीता भाटिया पूर्व, मेयर रेणु डाबला व पवन आहूजा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में उप प्रधान जय भगवान शर्मा, निदेशक अतर सिंह रापड़िया, प्रीत सिंह निंदाना, मुकेश शर्मा सहित प्राथमिक सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं बैंक के कर्मचारियों सहित सैकड़ों मौजूद व्यक्ति उपस्थित थे।