• 15 को हथीन विधायक प्रवीन डागर करेंगे ध्वजारोहण

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day celebrations,  नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस रिहर्सल में एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। 15 अगस्त को मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में हथीन विधायक प्रवीन डागर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।

एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने आज हुए अंतिम अभ्यास के दौरान सांस्कृतिक टीमों तथा परेड की टुकड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी टीमें समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विक्रम सिंह व्याख्याता इतिहास डाइट महेंद्रगढ़ ने किया।

इस अवसर पर डीएसपी रणबीर सिंह, तहसीलदार मदनलाल शर्मा, प्राचार्य अश्वनी कुमार, अधीक्षक सुदेश पुनिया, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, प्रवक्ता दिनेश, हरीश रोहिल्ला, मास्टर बादल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Amrit Mahotsav : मुख्यमंत्री ने इंद्री के विश्राम गृह परिसर में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook