- सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्कूली बच्चों ने की रिहर्सल
- सांस्कृतिक टीमों का निर्धारित समय में ही कार्यक्रम प्रस्तुत करवाएं : एडीसी
Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day celebrations, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नारनौल आईटीआई परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आज विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रिहर्सल की गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी, मार्च पास्ट आदि का अभ्यास किया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने टीम प्रभारियों को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक टीमों का निर्धारित समय में ही कार्यक्रम प्रस्तुत करवाएं। सभी सांस्कृतिक टीमें समय पर पहुंचकर अपने क्रम के अनुसार तैयार रहें ताकि समय पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा सकें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में यदुवंशी स्कूल नारनौल, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, सीएल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, एमआर मित्रपुरा, एएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नारनौल, गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी किरारोद व एएसडी ककराला स्कूली बच्चों द्वारा रिहर्सल की गई। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग से मेरी माटी मेरा देश नाटक की रिहर्सल की गई।
एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आईटीआई मैदान में होगी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस इस फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान ठीक 9 बजे तिरंगा फहराएंगी तथा परेड का निरीक्षण करेंगी व मार्च पास्ट की सलामी लेंगी।
यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन