Independence Day celebrations की तैयारियों के संबंध में डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

0
181
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day celebrations , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आज लघु सचिवालय नारनौल में अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी।

डीसी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार मेरी माटी मेरा देश थीम पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

15 को आईटीआई में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत प्रदेश में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। सभी जिलों में यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त तक चलाए जाएंगे। इसके लिए राज्य के सभी 143 खंडों से कलश में मिट्टी लेकर युवा कोऑर्डिनेटर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के इस उत्सव में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी हो इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नारनौल आईटीआई में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के कारण अगर आईटीआई ग्राउंड में पानी भर जाता है तो लघु सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की तैयारियां रखें। अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए विशेष उत्साह के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। समारोह स्थल की साफ सफाई के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं।

डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए पानी आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान एंबुलेंस गाड़ी भी आईटीआई मैदान में मौजूद रहेगी।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएफओ रोहतास, नगर परिषद चेयर पर्सन कमलेश सैनी, जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डॉ. मंगलसैन तथा सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh : उपायुक्त ने ब्लॉक औड़ के गांव महल खुर्द का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook