- स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि करेंगे ध्वजारोहण
Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day Celebration Practice, मनोज वर्मा,कैथल:
डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगे।
कार्यक्रम को भव्य ढंग से मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक की टीमों ने हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में अभ्यास किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे समूह गान, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चे देश भक्ति नृत्यावली, हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राएं पंजाबी नृत्यावली, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चे झांकी हरियाणा की नृत्यावली, नरड़ांचल स्कूल नरड़ के बच्चे हरियाणवी नृत्य, श्री गुरू तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल के बच्चे गिद्धा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा व गीता भवन के नजदीक की छात्राएं हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास 12 अगस्त को पुलिस लाईन मैदान में होगा।
यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव