इशिका ठाकुर, करनाल :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही उमंग और उत्साह के साथ इस वर्ष कर्ण स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता ने दी।
अनाज मंडी में होगी आयोजित
उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तरीय समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की तैयारी में लगे हुए हैं। शुक्रवार को सामूहिक मास पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों ने रिहर्सल की और फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को नई अनाज मंडी करनाल में आयोजित होगी, जिसका उच्च अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया जाएगा। फाईनल रिहर्सल में परेड प्लाटुन, सामूहिक मास पीटी शो तथा रंगारंग व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। हमें पूरे जोश और उत्साह के साथ इसे मनाना चाहिए। इस वर्ष भारत देश 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है जोकि हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को अपने घर की छत पर तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए।