Independence Day celebration : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी

0
271
अधिकारियों को दिशा निर्देश देती अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
अधिकारियों को दिशा निर्देश देती अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
  • एडीसी ने लिया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा
  • जिला स्तरीय समारोह में सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारीलाल करेंगे ध्वजारोहण

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day celebration, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल की आईटीआई में 15 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

इस समारोह में सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारीलाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में हथीन के विधायक प्रवीण डागर, कनीना के राजकीय महाविद्यालय में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व नांगल चौधरी के सेठ बैजनाथ राजकीय महिला महाविद्यालय में नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि समारोह में परेड कि 11 टुकड़ियों में पुलिस की दो, होमगार्ड, एनसीसी की दो, स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, रेडक्रॉस एंबुलेंस ब्रिगेड तथा रेडक्रॉस नर्सिंग ब्रिगेड की टुकड़िया शामिल होंगी।

वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 1500 से अधिक बच्चे पीटी, डंबल व लेजियम शो में भाग लेंगे। 10 स्कूलों की सांस्कृतिक टीमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश करेंगी। सांस्कृतिक टीमों में यदुवंशी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीएल पब्लिक स्कूल, एमआर मित्रपुरा, एएसडी नारनौल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नारनौल, गुरु द्रोणाचार्य ढाणी किरारोद, आरएनआर सलीमपुर व एमआर स्कूल अटेली की टीमें शामिल है।

उन्होंने कहा कि समारोह में बहुत अधिक बारिश होने की सूरत में जिला स्तरीय समारोह को लघु सचिवालय के पीछे के ग्राउंड में करवाने के लिए व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर नगराधीश डॉ. मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह रहेगा शेड्यूल

कार्यक्रम में ठीक 8.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्यातिथि का आगमन होगा। 9 से 9.02 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय धुन, 9.02 से 9.15 बजे मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। 9.15 से 9.30 बजे तक मुख्यातिथि का भाषण होगा। 9.30 से 9.40 तक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। 9.40 से 9.50 बजे तक सामूहिक पीटी प्रदर्शन, 9.50 से 10.40 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 10.40 से 10.50 तक पुरस्कार वितरण तथा 10.50 पर राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन होगा।

यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh Abhiyan : देश भक्तिमय हुआ माहौल, भारत माता की जय के गूंजे नारे

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook