गगन बावा, गुरदासपुर:
जिला सेशन जज कम चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी रमेश कुमारी और सिविल जज कम सीजेएम एवं सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नवदीप कौर गिल के नेतृत्व में डिवीजन गुरदासपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस पवित्र दिवस पर माननीय जिला सेशन जज रमेश कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। उन्होंने जुडिशल ऑफिसर, जुडिशल स्टाफ और स्कूलों से पहुंचे बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके अलावा पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने माननीय को सलामी दी।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गुरदासपुर ने अपने संबोधन में बताया कि कोविड-19 के दौरान समूह न्यायिक अधिकारी साहिबान ने 20/03/2020 से 14/08/2021 तक दायर 32332 केसों में से 15797 का निपटारा किया। इसके अलावा 01/01/2021 से 14/08/2021 तक दायर हुए 15234 केसों में से 5585 का निपटारा किया गया। इसके अलावा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गुरदासपुर ने बताया कि कोविड-19 के दौरान 4763 वेबिनार के माध्यम से जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी गुरदासपुर ने 4,62,978 लोगों को नालसा और पलसा की योजनाओं की जानकारी दी और 775 वेबीनार के माध्यम से स्कूली बच्चों को नालसा और पलसा किस के मुंह पर बारे में बताया गया। इसके अलावा, मार्च 2020 से 15 अगस्त, 2021 तक 21 पीड़ितों को 72,40,000 रुपये का मुआवजा दिया गया। जिला न्यायालय में कोविड-19 से बचाव के लिए तीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 240 अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों और वकीलों को टीका लगाया गया। बटाला में चार कैंप लगाए गए, जिसमें करीब 1526 लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के दौरान 19,619 लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इसके अलावा शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट किए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरदासपुर, धन देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मास्टर वंश, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरदासपुर ने शहीद भगत सिंह को समर्पित एक गीत गाया और दर्शकों और सभी बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुलदीप सिंह सागर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
जिला एवं सेशन जज ने इस मौके पर स्कूली बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा ऑफिसर्स को पौधे देकर सम्मानित किया। मंच संचालन की भूमिका हरसिमरन दीप कौर सिविल जज जूनियर डिविजन बटाला ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में जिला एवं सेशन जज ने सभी ऑफिसर्स, स्कूलों के बच्चों और पुलिस गार्ड्स का धन्यवाद किया।