Independence Day At Mohit Public School : मोहित पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0
479
Independence Day At Mohit Public School
Independence Day At Mohit Public School

Aaj Samaj (आज समाज),Independence Day At Mohit Public School,पानीपत : मोती राम कालोनी नूरवाला स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत, नृत्य, स्वागत गीत, नाटक बहन-भाई का प्यार, सैनिकों का आतंकवादियों के साथ युद्ध पर नाटक आदि प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल राजेंद्र पाल ने बच्चों को एक शिक्षित समाज के निर्माण में बच्चों की भूमिका बारे में बताया। स्कूल प्रबंधक समिति के सागर सैन ने बच्चों को वीरों के बलिदान की गाथा सुनाई। इस मौके पर किरण रानी, अनुसूधा, मधुबाला, ममता, सिमरन, आरती मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook