Aaj Samaj (आज समाज),Independence Day,पानीपत : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुदेश कुमार शर्मा की उपस्तिथि में अदालत परिसर में बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे की नाटक, नृत्य, भाषण, कविता इत्यादि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप चौहान के द्वारा किया गया एवं बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रमों का आयोजन प्रतीक जैन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की देखरेख में किया गया। इस दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सुदेश कुमार ने झंडा फराया।
हमें अपने देश के हित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए
कार्यक्रम के दौरान ही जिला एवं सत्र न्यायधीश सुदेश कुमार ने वहां आये हुए सभी अतिथियों को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा यह दिन सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है इस दिवस से हमें अपने देश के हित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए एवं सभी प्रतिभागीयों को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किये गये प्रदर्शन की सरहाना की। इस उपलक्ष्य पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती रंजना अग्रवाल, अजय कुमार वर्मा, अमित गर्ग, सुखप्रीत सिंह, अर्चना यादव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप चौधरी एवं समस्त न्यायिक अधिकारी प्रथम श्रेणी व जिला बार अध्यक्ष अमित कादयान, अन्य अधिवक्ता एवं कोर्ट स्टाफ मौजूद रहे। बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े जोश के साथ किया गया। उन्होंने अपने देश की झलक दिखाते हुए कार्यक्रम में आये सभी अतिथिगण को देशभक्ति का संदेश दिया।
- Terrorist Javed Mattoo Tricolour: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के परिजनों ने अपने घरों पर तिरंगा लहराकर पेश की मिसाल
- President Draupadi Murmu: सबसे बड़े व जीवंत समुदाय का हिस्सा होने की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस
- Rain havoc In Himachal: हिमाचल में फिर आफत की बारिश, भूस्खलन के कारण मलबे में तब्दील कई घर, गाड़ियां, 41 लोगों की मौत