Aaj Samaj (आज समाज),Independence Day, पानीपत : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह शिवाजी स्टेडियम के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल रविवार को शिवाजी स्टेडियम के मैदान में की गई। इससे पूर्व उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व उसके पश्चात फाईनल रिहर्सल अवलोकन किया और उन्होंने समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह में विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और प्रात: 8:58 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

 

 

Independence Day

बच्चों ने फाइनल रिर्हसल में अपनी प्रस्तुति दी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने फाइनल रिर्हसल में अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा पुलिस परेड, एनसीसी और स्काउट एण्ड गाईड के बच्चों  ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी शो व अन्य कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल भी की गई। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरु ब्रह्मानंद स्कूल ऊटला का योगा प्रदर्शन, डॉ. एम के के स्कूल का समूह नृत्य, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल का भांगडा, जी वी एम सनौली रोड़ समूह नृत्य, रा. क. वरि.मा. वि. मडलौडा का हरियाणवी नृत्य, द मिलेनियम स्कूल पानीपत की ओर समूह गीत, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल का देशभक्ति समूह नृत्य,बाल विकास पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन का समूह नृत्य, एसडीवीएम स्कूल का हरियाणवी समुह नृत्य होगा। डी ए वी थर्मल की ओर से होर्स राइडिंग भी होगी।

समय पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी सही समय पर करने के निर्देश दिए

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सभी पुलिस अधिकारियों को अच्छी तरह से परेड में शामिल होने और ड्यूटी में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। एडीसी वीना हुड्डा ने सभी टीमों के इंचार्ज को कहा कि वे मुख्य समारोह के दिन सुबह प्रात: ठीक 8:00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी समय पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी सही समय पर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।