India Pakistan Partition : 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजाद हुआ था. हालांकि, ये आजादी मुल्क के बंटवारे का जख्म लेकर भी आई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ जमीन नहीं बल्कि रेलवे का भी बंटवारा हुआ था.
साल 1947 तक भारत के रेलवे मार्ग की कुल लंबाई 41700 मील थी. 1937 में जब बर्मा भारत से अलग हुआ तो दो हजार मील रेलवे लाइन बर्मा चली गई थी.
1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो लगभग 7112 मील लंबी रेल लाइन पाकिस्तान के हिस्से में चली गई थी. साथ ही 150 करोड़ रुपए की विनयोग पूंजी भी पाकिस्तान के हिस्से में चली गई थी.
बंटवारे का दंश सबसे ज्यादा रेलवे ने झेला था. कुल सात लाख लोग रेलवे के जरिए सरहद के इस पार और उस पार गए थे.
बंटवारे के समय लगभग 1 लाख 26 हजार रेलकर्मियों ने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया था. साथ ही एक लाख चार हजार कर्मी ने भारत में ही नौकरी की थी.
विभाजन के बाद रेलवे डिविजन की वर्कशॉप पाकिस्तान चली गई थी. इसके बाद दोनों देश ने फैसला किया था कि रेलवे वर्कशॉप दोनों ही देश करेंगे. लाहौर के मुगलपुरा स्थित वर्कशॉप से बनकर भारत आते थे. भारत के कांचरपारा से डिब्बे बनकर पाक जाते थे.
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…