Independence Day 2023: तिरंगे के रंग में भारत, देशभर में निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ दिल्ली में तीनों सेनाओं ने की फुलड्रेस रिहर्सल

0
318
Independence Day 2023
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनारे से गुजरती तिरंगा रैली

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day 2023, नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई और इस मौके पर 15 अगस्त से दो दिन पहले ही पूरा देश आजादी के रंग में रंगा दिखा। राजधानी दिल्ली में तीनों सेनाओं ने फुलड्रेस रिहर्सल की। गुजरात के अहमदाबाद में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

  • अहमदाबाद में अमित शाह ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
  • श्रीनगर, डल झील में गूंजे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे

जम्मू के 20 जिलों में इस यात्रा का आयोजन

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने तिरंगा रैली को रवाना किया। रैली डल झील के किनारे से होते हुए एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन तक निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंजे। रैली में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ जम्मू के 20 जिलों में इस यात्रा का आयोजन किया गया।

गुजरात के सूरत में भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में हिस्सा लिया। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा के बैनर तले साइकिल रैली ‘राइड फॉर प्राइड’ निकाली गई।

देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए लाखों भारतीयों ने दिया बलिदान

अहमदाबाद में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ वर्ष को एक बहुत अच्छे भाव से देश की जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा, 1857 से 1947 तक लाखों-करोड़ों की संख्या में युवा पीढ़ी ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त किया। देश की खातिर कई युवा मर-मिटे। गृह मंत्री ने कहा, भगत सिंह जैसे लोग इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फांसी के मंच पर चढ़ गए। वहीं, 17 साल के खुदीराम बोस, जिनकी जिंदगी की अभी शुरुआत हुई थी, फांसी के मंच पर चढ़ गए और कहा, मैं फिर से आऊंगा और आपके सामने फिर से लटकूंगा।

पीएम मोदी ने देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी ने देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है और हम सभी को भी 1857 से 1947 की युवा पीढ़ी की तरह भारत को महान देश बनाने के लिए पूरा प्रयास करना होगा। बता दें कि इस बार 15 अगस्त को देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में शामिल होने के लिए देशभर से लगभग 1,800 विशेष अतिथि आमंत्रित किए गए हैं।

कश्मीरियों के दिलों में जोश भरने के लिए पीएम मोदी के आभारी : उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, कश्मीर के समूचे आसमान में हर तरफ तिरंगे लहरा रहे हैं और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने कश्मीर के लोगों के दिलों में एकता का जोश भरा है। आज घाटी के युवा अपने हाथों में तिरंगे को शान से उठा रहे हैं। मनोज सिन्हा ने कहा, मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा लोगों में एकजुटता की भावना को और बढ़ा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, इस बात पर गर्व महसूस हो रहा है कि वे भी आज ‘तिरंगा रैली’ का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook