Independence Day 2023 PM Modi Speech: परिवारवाद, भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण मुक्त हो राजनीति, देशवासियों को 3 गारंटी

0
433
Independence Day 2023 PM Modi Speech
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर उपस्थित जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day 2023 PM Modi Speech, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आज ऐतिहासिक लाल किले की प्रचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। देश की सेनाओं की सराहना करने के साथ ही उन्होंने राजनीति, मणिपुर हिंसा सहित कई मामलों का जिक्र किया। इसी के साथ उन्होंने देशवासियों को तीन गारंटी दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से राजनीति से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण जैसी तीन बुराइयों से मुक्ति की भी अपील की।

  • 2024 में लाल किले से फिर मैं तिरंगा फहराऊंगा : मोदी 
  • 5 साल में देश दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा

सरकार के काम का 10 साल का हिसाब दिया

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के काम का 10 साल का हिसाब भी दिया। उन्होंने रिफॉर्म्स पर भी बात की। डेढ घंटे के भाषण में मोदी ने इस बार मेरे परिवारजन 26 बार बोला। भाषण की शुरुआत ही इस बार ‘मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन’, से की। इससे पहले वह मेरे प्यारे देशवासियों के साथ अपनी स्पीच शुरू करते थे। पीएम ने आने वाले 5 साल को महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।

देशवासियों को ये दीं 3 गारंटी

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को तीन गारंटियों का वादा करते हुए कहा, पहली गारंटी, यह कि पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत देने की गारंटी,देने का वादा किया। तीसरी गारंटी,, देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाने की दी। उन्होंने 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया।

देश मणिपुर के लोगों के साथ

प्रधानमंत्री ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा कि मणिपुर में शांति के प्रयास किए जा रहे हैं और पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है। पीएम ने कहा, मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, वहां लोगों की जान गई। उन्होंने कहा, हालांकि कुछ दिन से राज्य में लगातार शांति की खबरें आ रही हैं, जो पूर्ण शांति बहाली के संकेत हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook