Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

0
272
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक लेते एसडीएम हर्षित कुमार।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक लेते एसडीएम हर्षित कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Independence Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आगामी 15 अगस्त को उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आज एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव

एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने कहा कि देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो चुके हैं। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए विशेष उत्साह के साथ कार्य करें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल 11 अगस्त को व फाइनल रिहर्सल 14 अगस्त को होगी।

अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयाचंद, मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अश्वनी कुमार, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरला यादव, बिजली विभाग से एसडीओ सुनील कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर ध्यानचंद, जन स्वास्थ्य विभाग से जेई दीपचंद, एसईपीओ अशोक के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook