Indefinite Strike Of Clerical Staff : लिपिकीय कर्मचारी वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी  

0
196
Indefinite Strike Of Clerical Staff
Indefinite Strike Of Clerical Staff

Aaj Samaj (आज समाज),Indefinite Strike Of Clerical Staff, पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी, हरियाणा के बैनर तले सतबीर शर्मा, जिला प्रधान, सी.ए.डब्ल्यू.एस. पानीपत के नेतृत्व में आठवें दिन भी पानीपत जिले के सभी विभागों के लगभग 500 लिपिकीय कर्मचारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया। ज्ञात रहे कि समस्त हरियाणा राज्य के अंदर लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई से हड़ताल कर रहे हैं। जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने बताया कि जब तक राज्य सरकार हमारी एकमात्र मांग (लिपिक का मूल वेतनमान 35400) नहीं मान लेती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। आज हरियाणा लेक्चरार वेल्फेयर एसोसियशन से राज्य प्रधान रविन्दर डीकाडला अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर रहे व उन्होंनेलिपिकीय हड़ताल का समर्थन किया है। इस अवसर पर अरविंद शर्मा महासचिव, संदीप, दीपक, मनोज, रिंकू, प्रवीण, पंकज, सोहन लाल, राहुल, रोमित आदि मौजूद रहे।